*शिक्षा विभाग का निष्ठा कार्यक्रम का हुआ समापन*

*कार्यक्रम में तमाम सामाजिक और कानून से जुड़ी जानकारी दी गई*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को बीआरसी केंद्र कोंच में कई दिनों से चल रहे निष्ठा कार्य क्रम का समापन कार्य क्रम का आयोजन किया गया अंतिम दिन इस समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वहादुर सचान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया एव पूजन कर नमन किया गया इस निष्ठा कार्यक्रम में ट्रैनिंग ले रहे शिक्षको को सामू हिक रूप से केआरपी आशीष साहू व टीम द्वारा पॉस्को एक्ट के बारे में महत्वपूर्ण जान कारी दी गई पोस्को एक्ट को कई छोटी छोटी चलचित्र फिल्मों द्वारा इस कानून से बचाव के बारे में बताया गया कार्यक्रम में एस आर पी ब्रजेंड वर्मा द्वारा कला समेकित शिक्षा के बारे में बताया गया के आ रपी हरिओम और ज्ञानेश कुमार ने विद्या लय आधारित आकलन माह के बारे में विस्तृत चर्चा की ततपश्चात के आर पी उपेंद्र कुमार एव त्रिभुवन के द्वारा विधा लयी शिक्षा में नई पहले माध्यम के अंतर्गत कई नई नई योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणराथियो को जानकारी दी शिक्ष को व शिक्षिकाओं इन योजनाओं का उपयोग कर विद्यालय वातावरण को एक स्वस्थ्य विद्या लय के रूप में बना सके इस निष्ठा कार्यक्रम में प्रशिक्षणथियो अनिता सोनी अंकिता निकिता आशा संजय कुमार साधना सिंह रेखा कल्पना सीमा और आराध्या आदि ने पड़े भारत बड़े औरत एव बेटी बचाओ जेसे नाटको का मंचन कर समाज को जागरूक किया और एक अच्छा सन्देश दिया इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वहादुर सचान ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन लोगो ने प्रति भाग किया वह इस को अपने जीवन मे उतारे और लोगो को समय रहते जागरूक करे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शेलेन्द् निरंजन बबले ने कहा यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम में तमाम जान कारी मिली है जो लोगो के लिये मददगार सा बित हो सकती है उन्होंने कई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगो को प्रमाण पत्र देकर सम्म्मनित भी किया उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का वह सजग प्रहरी है जिससे नव निमार्ण का कार्य करता है उन्होंने संगठन को भी मजबूत करने की भी बात कही इस कार्य क्रम में जितेंद गुप्ता जीतू दीनबंधु पंकज झा अनिल कुमार निरंजन अतुल श्रीवास्तव रूचिर नायक आरती मिश्रा ज्ञान सिंह रंजन गोस्वमी स्वर्णिमा नायक बबली निरंजन सीमा सुमन सोनी सहित कई शिक्षक शिक्षा मित्र और अनुदे शक उपस्थित रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …