*जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आई 64 शिकायते मोके पर 6 हुई निस्तारित*

*आने वाली शिकायतो का निराकरण समय से करे- जिलाधिकारी*

*पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी लोगो की फरियाद*

*कोंच(जालौन)* तहसील सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर साहब ने की इस अवसर पर उनके समक्ष 64 शिकायते विभिन्न विभागों से आई जिनमे अधिकांश राजस्व से जुड़ी रही मोके पर जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने कहा कि सभी आने वाली समस्याओं को समय सीमा के अंदर निपटाने के काम करे इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार सीएमओ डा अल्पना बरतिया जिला विकास अधि कारी मिथलेश सचान जिला वन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तव बी एस ए प्रेमचंद यादव डीएसओ ए के शुक्ला एसडीएम कोंच अशोक कुमार वर्मा तहसीलदार राजेंश कुमार विश्वकर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह कोंच कोतवाल इमरान खान नगर पालिका परिषद के ईओ बीपी यादव जिला कृषि अधिकारी आर के तिवारी बीडीओ कोंच दीपक यादव सहायक निबन्धक आर के सिंह जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ओमवीर सिंह विद्युत विभाग के अधिशाषीअभियंता सुभाष चन्द्र सचान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा सुरेंद्र कुमार नदीगांव एसओ विनय कुमार दिवाकर एसओ कैलिया योगेन्द्र पटेल एसओ रेडर दीपक मिश्रा कोतवाली से दरोगा मुन्ना लाल सहित कई विभागों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …