*कोंच(जालौन)* गांधी नगर स्थित एसआरपी इंटर कॉलेज के परिसर में व्हीकल मैकेनिक बेलफेयर सोसाइटी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता सैयद महबूब अली ने की है ब बैठक में सर्वसम्मति से बाजार बन्दी बुधवार के दिन सभी दुकानें बंद रखने को लेकर प्रस्ताव को पास किया गया चर्चा सोसाइटी के अध्यक्ष महबूब अहमद ने कहा कि बुधवार को अपनी अपनी दुकानें बंद रखी जाये और इस प्रस्ताब के बाद कोई भी दुकान बन्दी के समय नही खुलनी चाहिये इस बैठक में अय्याज खान इरशाद छोटे राईन आशीष सक्सेना राम शरण पाल नईम भाई अमानत हरिमोहन भूरे राईन नंदकिशोर लाला मिस्त्री दीपक वर्मा नरेश चन्द सहित कई मेके निक उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*