*होली पर्व को उत्साह और भाईचारे के साथ मनाये-एसडीएम*
*नशा करने वालो से सख्ती से पेश आयेंगे-कोतवाल*
*नगर में होली के पावन पर्व पर होलिका दहन वाली जगहों पर मिट्टी डालकर सफाई व्यवस्था रहेगी-अध्यक्षा*
*कोंच(जालौन)* रंगों का पर्व होली को देखते हुये रविवार को कोत वाली परिसर में एक शांति समिति की आव श्यक बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्ष ता एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने की इस बैठक को सम्बोधित करते हुऐ एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि होली का त्योहार सभी लोग भाईचारे और उत्साह और उमंग के साथ मनाये उन्होंने कहा कि होली पर शराब का सेवन न करे और शराब की दुकानें बन्द रखे उन्होंने कहा की कोंच में 83 जगह पर होली जलती है होली के दिन बराबर पुलिस तैनात रहेगी उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित करते हुऐ कहा कि पानी की सप्लाई ठीक होनी चाहिये और बिजली विभाग से भी कहा कि होली पर अच्छी आपूर्ति दे जिससे नागरिको को परेशानी नहो नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा सरिता आनंद अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका की ओर से नगर में सभी स्थानों पर जहाँ होली जलती है वहां पर बढ़ि या सफाई व्यवस्था के साथ साथ मिट्टी डाल ने के अलाबा कलई चूना डलवाने का काम होगा कोतवाल इमरान खान ने कहा कि होली पर लोग नशे का प्रयोग न करे जो नशे में मिला उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही की जायेगी इस अवसर तकिया कलन्दर शाह के सज्जादा नशीन आरिफ अलीशाह नगर पालिका परिषद के सभासद छोटू टाइगर सभासद महा वीर यादव सभासद सुल्तान राइन सभासद मुहहमद जाहिद सभा सद अरविंद खटीक सभासद शकील मक रानी सभासद बादाम सिंह कुशवाहा सभासद रविकान्त कुशवाहा सभासद शमसुद्दीन मंसूरी सभासद भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला ध्यक्ष महेंद्र सोनी लला अजय रावत संजीव कुमार तिवारी एडवोकेट काजी जाहिद युवा मोर्चा क मंत्री सौरभ पुरवार निखिल गुप्ता सेठ इरशाद अहमद जेई जलकल प्रशान्त कुमार त्रिपाठी बिजली विभाग के टीजीटू प्रभु दयाल कुशवाहा कोतवाली के दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा मुन्ना लाल दरोगा राकेश कुमार शुक्ला दरोगा हरिकृष्ण दरोगा संजीव कुमार कटियार हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी मुंशी मुकेश कुमार सिपाही अजित सिंह धर्मराज प्रताप सिंह बलबीर सिंह गजेंद्र सिंह महिला कांस्टेविल रश्मि कटि यार निशा यादव गंगा यागिक सहित लोग उपस्थित रहे
*रिपोर्टर पवन कुमार राठौर*