*आग की घटना से पूरे गांव में मातम पसरा*
*कोंच(जालौन)* कोंच तहसील के ग्राम पहाड ग़ांव में शनिवार की रात आई भीषण तेज हवा ने एक झटके में दो गांव वासियो को बर्वाद कर के रख दिया मिली जान कारी में ग्राम पहाडग़ांव में बीती शनिवार की देर रात गांव के ठाकुरदास रजक और उनके चचेरे भाई रघुवीर में लाइट न आने के कारण घर मे मोमवत्ति जल रही थी उसी समय तेज आंधी हवा चल रही थी तेज हवा के चलते जल रही मोमबत्ती वही हवा के चलते वहा डले तिरपाल पर जा गिरी और मोम बत्ती के साथ तिरपाल ने आग पकडली बढ़ते बढ़ते आग घर के अंदर पहुंच गई और आग घर मे रखे समान में तक फपहुंचकर कमरों में जा पहुंची जिसमे कमरों में रखा गेंहू ओढ़ने बिछाने के विस्तर चारपाई ओर यहां तक कि खाने पीने का घर ग्रहस्थी का समा न भी जलकर राख हो गया और तो और इस आग ने एक गाय का दूध पीता बछड़ा जल गया जिसकी मोके पर ही मौत हो गई दो घरो में हुई इस आग की घटना की खबर जब गांव वालों ने फायर स्टेशन कोंच को दी तब गाड़ी समय से न पहुंचने के कारण काफी देर हो चुकी थी फिलहाल इस अग्निकांड के शिकार हुये दो भाइयों के घरों में इस समय भयंकर मात म पसरा हुआ है गांव के लोग इस घटना से दुखी है औऱ पीड़ित के घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे है अभी तक कोई सरकारी कर्मचारी तक नही पहुंच पाया है
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*