मिठौरा(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर में शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने तीन घरों से छह लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी एवं सैंतीस हाजत रुपये नगदी चोरी कर ग्राम सभा में सनसनी फैला दी। सुबह उठने पर परिजनों को घर में चोरी होने की जानकारी मिली। चोरी का शिकार हुये व्यक्तियों ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चोरी की पहली घटना मोहनापुर निवासी राहुल शर्मा के घर हुई। जब घर के सभी सदस्य सो गए तो चोर छतके रास्ते घर मे घुस गये मनोज शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा का दो हजार नगदी सहित तीन लाख रुपये की ज्वेलरी एवं सामान आसानी से चुरा लिया। जाते समय सभी कमरों के दरवाजे को बंद कर छत के रास्ते कूद का आसानी से फरार हो गए। दूसरी घटना मनोज गुप्ता के घर
पर हुई चोर आगन के रास्ते घर में उतरे वहां पर उनकी माताजी राम सवारी देवी जो बरामदे में सोई थी। उनको कमरे में अज्ञात चोरों ने बंद कर दिया।सात कमरों का दरवाजे का ताला तोड़ा। मनोज गुप्ता की पत्नी विनीता गुप्ता एक कमरे में गए दस हजार रुपये नगदी सहित दो लाख रुपए का ज्वेलरी चुराकर आसानी से फरार हो गए।मनोज गुप्ता सपरिवार गोरखपुर रहते है।चोरी की घटना के बाद घर आकर कोतवाली पुलिस को नगदी सहित दो लाख की सोने की ज्वेलरी की लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। तीसरी घटना अरुण पांडेय के घर गये लकड़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे उनकी पत्नी प्रभा पांडेय कमरे में जाकर पच्चीस हजार नगदी सहित एक लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी चुराकर आसानी से फरार हो गए। मोहनापुर और नारायनपुर जाने वाली सड़क पुल के सिवान के पास बॉक्स को फेंक दिया। घटना की जानकारी होते ही चौकी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। चौकी इंचार्ज शंकर मिश्रा का कहना है तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।