स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन:शिविर में लोगों की हुई निशुल्क जांच

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया में न्यू विद्या हास्पिटल के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में गोरखपुर से आए विभिन्न प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 225 रोगियों का निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया।शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मिठौरा रामहरख गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि निश्शुल्क चिकित्सा शिविर एक बहुत ही पुण्य व जनकल्याणकारी कार्य है। जिससे अनुभवी विषेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सिंदुरिया में पहुंच कर वहां पर व्याप्त बीमारियों का निशुल्क उपचार, जांच व दवा प्रदान कर रहे हैं। ग्राम प्रधान सिंदुरिया केशव यादव ने कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जो जानकारी के अभाव में समय से स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते। ऐसे में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन से गरीब व बेसहारा लोगों का सहयोग होता है। चिकित्सक सुधीर शर्मा ने बताया कि शिविर में 225 रोगियों का उपचार किया गया। मनोकामना पैथालोजी के द्वारा रोगियों के खून की निशुल्क जांच की गई। रोगियों में अधिकांश सर्दी, खांसी व जुकाम से पीड़ित थे। इस दौरान शिविर प्रभारी गांधी मद्धेशिया, डा. केके मिश्रा, डा. एसके गुप्ता, डा. साधना कश्यप, डा. विनय तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, दीपक पटेल, एएनएम सुनैना, उमेश गुप्ता, राजू गुप्ता, चंदन आदि उपस्थित रहे।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …