*पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सोसाइटी ऑफ यूथ यूनिटी दी श्रधांजलि*

*कोंच(जालौन)* बीते वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए सी आरपी एफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोसाइटी ऑफ यूथ यूनिटी ने हाथो में तिरंगा झंडा लहराते हुए शहीद जवान अमर रहे हिंदुस्तान जिन्दावाद के नारे लगाते हुए कैंडिल मार्च का आयोजन कर उन्हें याद किया।
कैंडिल मार्च भारत माता मन्दिर पावर हाउस से शुरू हुआ कैंडिल मार्च मजदूर पुलिया स्टेट बैंक होते हुए चंद्रकुआ चौराहे स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पहुँची जहां पर सोसाइटी ऑफ यूथ यूनिटी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रेधासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा तथा कैंडिल जलाकर उनकी शहादत को याद किया इस दौरान सोसाइटी के सदस्य शोएब , आमिर , विवेक , पंकज , कुलदीप कुशवाहा ,विपिन मनीष हर्ष शादाब सिद्दकी , रितु रितिका अंजली, साक्षी,भारती प्रज्ञा ,पार्वती,दीपक, अमन, अभय,अभिराज इमरान व आदि सदस्य शामिल रहे ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …