*राष्ट्रीय पेंशन योजना हेतु नगर पालिका कार्या लय में लगा पंजी करण शिविर*

*नगर के व्यापारी राष्ट्रीय पेंशन का समय से लाभ ले-डा सरिता आनंद अग्रवाल*

*श्रम विभाग की व्यापारी हित मे चल रही योजना का पंजी करण कराये-अधि शासी अधिकारी*

*इस योजना में 18 साल से 40 वर्ष के लोग ही पात्र है-सन्दीप अग्रवाल*

*कोंच(जालौन)* बुधवार को नगर पालिका परिषद के कार्यालय में भारत सरकार द्वारा लघु एवं खुदरा व्यापारियों के हितार्थ श्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना के को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मुख्या तिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा सरिता आनन्द अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बीपी यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल किराना एसोसिएसन के अध्यक्ष सरनाम सिंह आदि विराजमान रहे मोके पर करीबन एक दर्जन भर लोगो ने इस पेंशन योजना के लिये अपने अपने पंजीकरण कराये इस शिविर में विचार व्यक्त करती हुई मुख्य अतिथि अध्यक्षा डा सरिया आनन्द अग्रवाल ने कहा कि नगर के सभी छोटे बड़े व्यापारी इस पेंशन का समय से लाभ उठायें अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव ने कहा कि श्रम विभाग की सबसे अच्छी व्यापारी हित मे चलने वाली इस योजना का पंजीकरण समय से कराये इस अवसर पर किराना अध्यक्ष सरनाम सिंह ने कहा कि यह योजना व्यापारी के भविष्य के लिये बहुत फायदेमन्द है खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा कि सभी व्यापारी लोग पंजीकरण के साथ साथ खाद्य विभाग से भी अपना रजिस्टेशन करा लें राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पेंशन योज ना में 18 साल से 40 साल तक के ही लोग पात्र है इस अवसर पर नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार रविन्द्र बजाज प्रदीप मेडिकल राकेश मित्तल कमलेश गिरवासिया कल्लू कनकने सभासद महावीर यादव सभासद अमित यादव सभासद पुष्पेंद्र सिंह सलोनिया सभासद शकील मक रानी सभासद सुल्तान राइन सभासद नसीम निहारिया विजय अवस् थी शिवम ताम्रकार आशुतोष सिंह चौहान सीमा बेगम मेसर जहां विनीत मिश्रा आशीष यादव शहजाद जीवन लाल ब्रजलाल पवन अनुज आकाश प्रेम वर्मा प्रमोद सहित कई कर्म चारी उपस्थित रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …