*गोरखपुर महोत्‍सव के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम, बिना जांच अंदर जाने पर पाबंदी *


*गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था में तीन एएसपी समेत 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। बिना जांच के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी है*। …

*गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। शुक्रवार शाम तक इसको लेकर मंथन चलता रहा। उसके बाद उसकी सुरक्षा के लिए 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। एक अस्थायी थाना व चौकी खोली गई है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल को तीन जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है*।
*तीन एएसपी, छह सीओ समेत 450 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी*

*शनिवार से गोरखपुर महोत्सव शुरू हो गया है। तीन एएसपी व छह सीओ इसकी निगरानी कर रहे हैं। परिसर की सुरक्षा में 12 इंस्पेक्टर, 85 दारोगा, चार महिला दरोगा, 250 सिपाही, 40 महिला सिपाही के घुड़सवार पुलिस की ड्यूटी लगी है। सुबह 11 बजे से रात में कार्यक्रम खत्म होने तक पुलिसकर्मी महोत्सव परिसर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से महोत्सव परिसर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी।*

*छह गेट से मिलेगा प्रवेश*

गोरखपुर महोत्सव में प्रवेश के लिए लिए छह गेट बना है। जिसमें एक गेट से वीआइपी और प्रतिभागी प्रवेश करेंगे। दूसरा गेट पास धारकों के लिए बनाया गया है। आम लोगों के लिए तीसरा गेट बना है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी गेट पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, जहां एलआइयू के इंस्पेक्टर और दरोगा तैनात हैं।

*बाहर से मंगाई गई फोर्स*

महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर रेंज के अलावा गोंडा, बस्ती, बहराइच और बलरामपुर से फोर्स मंगाई गई है। बाहर से आए पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार की सुबह ही पुलिस लाइन में अपनी आमद करा ली थी।

*परिसर में खोला गया अस्थायी थाना*

गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में एक अस्थायी थाना खुला है। बेलीपार थाना प्रभारी संतोष सिंह को इसका प्रभारी बनाया गया है। थाने पर प्रभारी निरीक्षक के अलावा चार दरोगा व 10 महिला सिपाहियों की पोस्टिंग हुई है। अस्थायी थाना 11 से 13 जनवरी तक अस्तित्व में रहेगा।

*सभी की होगी जांच*

*इस संबंध में एसएसी डा. सुनील गुप्‍त का कहना है क‍ि गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था में तीन एएसपी समेत 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। बिना जांच के किसी को भी परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा*

*परिसर पालिथीन मुक्त घोषित, प्रयोग पर लगेगा जुर्माना*

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ‘गोरखपुर महोत्सव 2020Ó का परिसर पालिथीन मुक्त घोषित है। शिल्प एवं सरस मेला के नोडल एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मेला में प्रतिभाग करने वाले सभी शिल्पियों को निर्देश दिया गया है कि वे मेला परिसर में स्वच्छता का ध्यान रखे। उन्होंने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, हथकरघा शिल्प प्रभारी को पत्र जारी करके कहा है कि सभी को पहले ही अवगत कराया गया था कि मेला परिसर में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। सहयोग न करने वाले शिल्पियों के खिलाफ दण्डनीय कार्रवाई होगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों के आवेदन पत्र, दो फोटो और आधार कार्ड भी जमा कराए गए हैं। नियमों की अवहेलना करने पर जिम्मेदार सदस्यों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। ********************************************

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this