*बढनी नेपाल बाडर के बैंक से सेना का ऐसा चेक क्लीयर, जिसपर साइन किसी और के जाँच सुरु*

*दवा कारोबारी के पास पहुंचा सेना का चेक, भुगतान भी हुआ*

मामला खुलने पर बैंक ने वापस सेना के खाते में डाला पैसा
*दवा कारोबारी ने मेडिकल एजेंसी के नाम जारी किया था 10 हजार का चेक*

*सेना का एक चेक नेपाल सीमा से लगते शोहरतगढ़ के कोटिया के एक दवा व्यापारी तक पहुंच गया। कारोबारी ने एक मेडिकल एजेंसी के नाम 10 हजार रुपये का चेक जारी कर दिया। एजेंसी के खाते में रकम का भुगतान भी हो गया। मामले की जानकारी पर बैंक में हड़कंप मच गया। सेना की आपत्ति पर एजेंसी के खाते से पैसा वापस सेना के खाते में डाल दिया गया है। बैंक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।*

*श्याम मेडिकल एजेंसी को यह चेक 19 दिसंबर को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया के दवा व्यापारी इंतजार अहमद ने दिया था। एजेंसी की ओर से इस चेक (संख्या 0264052) को पीएनबी की बढ़नी शाखा में के खाते में डाला गया। खाते में रकम भी पहुंच गई, लेकिन मामला खुलने पर बैंक ने पैसा वापस सेना के खाते में डाल दिया है*।

*खास बात यह रही कि सेना के चेक पर हस्ताक्षर किसी और का होने के बाद भी रकम का भुगतान कर दिया गया। यह चेक झोटवाड़ा, जयपुर (राजस्थान) स्थित सेना के दक्षिण पश्चिम कमान के आवास हेडक्वार्टर के नाम से जारी हुआ था। इस संबंध में बैंक मैनेजर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।******************************************
हमें नहीं पता मेरे चेक बुक में कैसे आया यह चेक : इंतजार
*इंतजार अहमद ने बताया कि पीएनबी परसा में उनका सीसी खाता है, जिसका सौ पन्ने का चेक बुक उनके पास है। सेना का चेक उनके चेक बुक में ही संलग्न था, जिसे गौर से देखे बिना ही उन्होंने दवा खरीद के बदले श्याम मेडिकल एजेंसी को जारी कर दिया। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह चेक उनके चेक बुक में कैसे आया।*

*जांच में उजागर होगी सच्चाई*
पीएनबी की बढ़नी शाखा के प्रबंधक देवी शंकर ने बताया कि उनके बैंक का चेक बुक नोएडा में छपता है। सेना के सीरियल के चेक का पन्ना गलती से व्यापारी के चेक बुक में आ गया है या डुप्लीकेट चेक बनाया गया है, यह जांच का विषय है। इस बारे में रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है। मामले की जांच की जा रही है।*****************************************

Check Also

किसान यूनियन के सामने ग्राम पंचायत प्रशासन झुकी

🔊 Listen to this सिद्धार्थनगर, विकास खण्ड बांसी ग्राम पंचायत बड़हरघाट में पट्टे की भूमि …