अपराध पर अंकुश लगाने में पिपराइच पुलिस रही कामयाब

पिपराइच थाना प्रभारी सुधीर सिंह के कार्यकाल में अपराध मैं गिरावट गोरखपुर जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एसपी नार्थ क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह की टीम ने 3 वर्षीय तुलनात्मक में इस वर्ष लूट हत्या डकैती व चोरी जैसे संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने में पिपराइच पुलिस कामयाब रहे इस कामयाबी पर बड़े साहब ने पिपराइच पुलिस की सराहना की वहीं बड़े साहब ने बताया कि अगर सारे थाने पिपराइच पुलिस से सीख ले तो अपराध पर और ज्यादा अंकुश लगेगा जिले में पिपराइच पुलिस के अलावा हर थाने पर अपराधों पर अंकुश लगाए हैं इसलिए जिला पुलिस सराहना के पात्र हैं थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कम हुआ अपराध के आंकड़े 3 वर्ष तक देखा जाए तो 2018 में कुछ अधिक घटनाएं हुई तो 2019 में पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे जिससे पुलिस विभाग में चर्चा में हैं देखा जाए तो वर्ष 2018 में लूट की संख्या 50 थी तो वहीं 2019 में लूट की संख्या मात्र 3 थी 2018 में वाहन चोरी की संख्या 143 2019 में मात्र 20 रही जिस से अधिक वाहनों की बरामदगी कर चोरों को जेल भेज दिया गया 2018 में हत्या की संख्या 45 थी तो 2019 में महज 5 थी जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था क्षेत्र में दहेज हत्या मारपीट बलवा व दुराचार पर पिपराइच पुलिस ने अंकुश लगाने में कामयाब रहे इस तरह 2019 में पिपराइच पुलिस कामयाबी हासिल की

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this