
*राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक
मोहन भागवत 23 से 27 जनवरी* तक गोरखपुर में रहेंगे। वह संघ के चार प्रांतों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य भी सम्मेलन में आएंगे।
*आरएसएस गोरक्ष प्रांत, कानपुर, काशी और अवध प्रांत का सम्मेलन चार साल बाद गोरखपुर में हो रहा है। इसमें सह कार्यवाह दत्तात्रेय होशबोले या फिर कृष्ण गोपाल भी हिस्सा ले सकते हैं। गोरक्ष प्रांत के प्रभारी अनिलोक भी सम्मेलन में शामिल होंगे। चार प्रांतों के करीब 150 प्रचारक हिस्सा लेंगे*।
*गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों के मुताबिक शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था, प्रचार और संपर्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही ग्राम्य विकास, धर्म जागरण, सेवा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव और सेवा श्रम से संबंधित कार्यक्रम, अभियान की जानकारी ली जाएगी। सम्मेलन में सवाल-जवाब का सत्र भी रखा गया है। यह सम्मेलन अलग-अलग प्रांतों में होता है। इस बार गोरखपुर का चुनाव किया गया है।*************************************
Star Public News Online Latest News