धरती कांपी / महाराष्ट्र के सातारा में आया 2.8 तीव्रता का भूकंप, कोई जनहानि नहीं

सातारा. ग्रामीण कोयना इलाके में सोमवार सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घर से बाहर आ गए और काफी देर तक लोग सड़कों या खुले मैदान में ही रहे।

इससे पहले भी 20 जून को कोयना और उसका आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई थी। जिले के कोयना क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से लगातार भूकंप आ रहे हैं। जिसके बाद से इलाके के लोग बेहद डरे हुए हैं और कई लोग तो रात में घरों से बाहर सोने को मजबूर हैं।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …