आईपीएल दंगल सीजन 2020 का पूरा लिस्ट तैयार
सीजन 2020 में किस टीम का पहलवान कितना दमदार है अब तो सीजन शुरू होने के बाद ही देखा जा सकता है क्योंकि यहाँ हर कोई शेर है अब कौन सा शेर सबसे बड़ा शेर निकलता है। क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल सीजन का इन्तजार हर साल रहता है लिटिल फ्लावर स्कूल महराजगंज के गेम अध्यापक अजय पाण्डेय ने बताया कि सभी खेलो में सबसे अच्छा आईपीएल सीजन ही लगता है छोटे क्रिकेट खिलाड़ी जब से आईपीएल सीजन चालू हुआ है तब से आईपीएल को एक महीने का मेले जैसा आनन्द लेते है और पूरे महीने खिलाड़ी इसका भरपूर मजा लेते है इस बीच सिनियर खिलाड़ी पंकज सिंह एवं SP टीम के सदस्य विशाल निगम, पवन कुमार,सुदीश मोदनवाल, शैलेन्द्र कनौजिया, निखिल कुमार, शेरे आलम, सिंटू कनौजिया, पिन्टू, सुशील साहनी, मनीष पाठक, अखिलेश द्विवेदी, राहुल पाण्डेय आदि खिलाड़ी माजूद रहे
आईपीएल सीजन 2020 का पूरा लिस्ट
1-मुंबई इंडियन्स
2- दिल्ली कैपिटल
3- चेन्नई सुपरकिंग्स
4- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5- राजस्थान रॉयल्स
6- सनराइजर्स हैदराबाद
7- किंग्स इलेवन पंजाब
8- कोलकाता नाइट राइडर्स