
पुणे. नासिक-पुणे महामार्ग पर मंगलवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत हुई है। यहां मंचर के पास एक बाइक और डंपर के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई है।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में संकेत भोइटे और ओंकार भोइटे नाम के दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई। दोनों डंपर के नीचे आ गए थे। ये बाइक से मंचर से खेड़ की ओर जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सीधे ट्रक के नीचे आ गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मंचर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया गया। हादसे के चलते पुणे-नासिक महामार्ग कुछ देर के लिए जाम रहा।
Star Public News Online Latest News