पुत्री को भगाये जाने को लेकर कई के खिलाफ लिखा मुकदमा

*कोंच(जालौंन)* कोतवाली में तहरीर देते हुये संजय उपाध्याय पुत्र परशुराम निबासी मुहल्ला सुभाष नगर ने बताया है कि प्रार्थी की अवव्यस्क पुत्री प्रेरणा आयु लगभग सोलह साल जो की नाथूराम बालिका इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है दिनांक 2 /12/19 को विद्यालय में पड़ने गई हुई थी जिसे सचिन कुशवाहा पुत्र गोविंद्र सिंह निबासी मुहल्ला तिलक नगर छोटू पुत्र सीताराम निबासी मुहल्ला तिलक नगर कोंच ने अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर बहला फुसला कर चन्द्र कुआ से लेकर गये जिसमे पंचानन चौराहे पर संजीव उपाध्याय पुत्र कैलाश निवासी ग्राम चाँदनी हाल निवास गांधी नगर कोंच ने जाते हुये देखा है बाद में जब पता लगाया तो मालूम हुआ कि मेरी पुत्री को लेजाने में सचिन कुशवाहा के पिता गोविंद सिंह मां चंदा देवी तथा भाई राहुल कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं तथा घर मे ताला डाल कर सभी लोग गायब है कोतवाली पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा धारा 363 366 7और 8 पास्को एक्ट में दर्ज कर लिया है इस मामले की जांच तेजतर्रार दरोगा ब्रजेश यादब को मिली है

 

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …