*एमएसडी कॉलेज तीतरा में युवा महोत्सब और खेलकूद प्रति योगिता प्रांरम्भ*

*ऐसी प्रतियोगिताये जीवन के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होती है-बब्लू*

*खेलकूंद की इन प्रतियोगिताओं से मन के साथ शरीर को भी स्वस्थ्य रखती है -देवेंद्र निरजंन*

*कोंच(जालौंन)* कोंच के समीपस्थ गांव शहीदो की नगरी तीतरा खलीलपुर में गुरुबार से तीन दिवसीय युवा महो त्सब और खेलकूद प्रति योगिता का आयो जन शुरू हो गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोंच ब्लाक प्रमुख एरेन्द्र कुमार सिंह निरजंन बबलू विशिष्ट अतिथि रामशंकर छानी प्रबन्धक एमएसडी कालेज मिर्चवारा गौरी शंकर चबोर अध्यक्ष जुझारपुरा सहकारी समिति कोंच विकास पटेल धनोरा युवा भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार प्रबन्धक सर स्वती बालिका मन्दिर इंटर कालेज कुसमरा और शिवकरन सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच रहे

जब कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत जालौंन की अध्यक्ष सुमन निरजंन के प्रतिनिधि देवेंद्र निरजंन छुन्ना विरगुवा ने की अति थियो द्वारा सरस्वती जी और शहीद महेंद्र सिंह सुरेन्द्र सिंह और दया शंकर के चित्र पर पुष्पा र्जन कर श्री गणेश किया प्रतियोगिता में बोलते हुये ब्लाक प्रमुख एरेन्द्र निरजंन बब्लू ने कहा कि खेल कूंद प्रतियोगिता जीवन के लिये सहायक सिद्ध होती है इस लिये जो प्रतिभागी इसमे भाग ले रहे वह पूरी मेहनत कर सफलता प्राप्त करे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये देवेंद्र निरजंन छुंन्ना ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन खेल कुंद प्रतियोगिता से मन के साथ शरीर भी स्वस्थ्य रहता है इसलिए सभी छात्र और छात्राओ पूरे मन लगाकर सफल ता प्राप्त करे ऐसी मेरी कामना है इस दौरान बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में देवकुमार प्रथम ओम पटेल द्वतीय और शिबम पटेल तृतीय स्थान पर विजय रहे वही 400 मीटर दौड़ में सत्यम शिवहरे पहले कृष्ण कुमार दूसरे और अंकित पटेल तीसरे स्थान पर रहे 200 मीटर दौड़ में ओम पटेल ने पहला स्थान अनुज यादव ने दूसरा स्थान औऱ कृष्ण कुमार ने तीसरा स्थान पाया वही बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में तृप्ति गौर ने प्रथम गायत्री ने द्वतीय और ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया वही भाला फेंक प्रतियोगिता में देवकुमार ने पहला सचिन जाटव ने दूसरा और अंकित पटेल ने तीसरा स्थान पाया गोला फेंक प्रतियोगिता में सत्यम शिवहरे प्रथम निमिष पटेल दूसरे और किशन कुमार तीसरे स्थान पर रहे कार्यक्रम में शिवप्रसाद निरजंन बब्बू मास्टर और प्राचार्य ड़ा भवर सिंह निरजंन ने आये हुए अतिथियो का माल्यापर्ण कर स्बागत किया यह कार्यक्रम का पहला दिन है इसका समापन 23 को होगा

*रिपोर्टर- पवन कुमार राठौर*

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …