बाराबंकी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट –
स्थान Aurela saidanpur श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज Aurela सैदानपुर बाराबंकी – – एंकर खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चुना गया श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज Aurela सैदानपुर बाराबंकी ने खेल में दौड़ रंगोली लंबी कूद भजन गजल आदि के कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किया गया
वहीं कार्यक्रम में आए अतिथि माननीय विधायक श्री शरद अवस्थी जी जो राम नगर विधायक हैं 29. स्कूलों की टीमें प्रधानाचार्य व बच्चों जो इस कार्यक्रम भाग लेने आए उनको सफल होने की कामना की वही श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक जीने व कॉलेज के शिक्षकों ने माननीय अतिथि का स्वागत कर स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया