महराजगंज:- चौक थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया ग्राम में इंडियन गैस एजेन्सी के बगल के पोखरे में 70 वर्षी *जग्गू गुप्ता पुत्र मोहर गुप्ता* शौवच के लिए गए थे
और पानी छूने गये तो फिसल गये और गहरे पानी मे जा फफे आवाज लगाने के बाद गैस एजेंसि से लोग दौर के गए लेकिन तब तक डूब गए और मौके पर ही मौत हो गई
मौके पर पहुँचे चौक एसओ रामसहाय चौहान ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेजे!