झनझनपुर (महराजगंज)सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज के महलगंज में रविवार की भोर में पिकअप पर लादी जा रही 10 बोटा साखू की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। टीम ने लकड़ी लदे पिकअप के आधार पर तस्करों की तलाश में जुट गई।पकड़ी रेंज के वनकर्मियों को सूचना मिली थी, कि जंगल में कुछ तस्करों द्वारा साखू का बोटा पिकअप पर लादा जा रहा है। सूचना के आधार पर वन क्षेत्राधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वनकर्मी मुख्य चौक पॉइंट पर घेराबंदी कर जंगल में छिपकर बैठ गए। सुबह करीब तीन बजे एक पिकअप महलगंज में घुसकर साखू का बोटा पिकअप पर लोड कर ही रहें थे कि वन विभाग की टीम ने धावा बोल दिया। वनकर्मियों से अपने आप को घिरता हुआ देख आरोपित तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। नजदीक जाकर वनकर्मियों ने पाया कि पिकअप पर कुल 10 बोटा साखू की लकड़ी लदी हुई थी। वन विभाग की टीम पकड़े गए पिकअप को पकड़ी रेंज परिसर ले गए। इस दौरान रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी के साथ उप वन क्षेत्रधिकारी कासिम अली, वन दारोगा संदीप राणा, वन राक्षक विक्रांत सिंह, एवं दीपक साहनी, समेत सुरक्षाकर्मी विकास दुबे, सुरेंद्र मौजूद रहें।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट