झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा चौराहा स्थित नहर में रविवार की दोपहर गोबर का खाद लादकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। ग्रामीणों के सहयोग से बुलडोजर द्वारा खींचकर ट्रैक्टर ट्राली को नहर से बाहर निकाला गया।सोनरा निवासी चालक दयानंद वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली गांव के ही धर्मेंद्र गौड़ का है। वह पिता राजकुमार के साथ गांव के पंचायत भवन के पास से गोबर का खाद लेकर खेत में डालने जा रहा था। अभी सोनरा चौराहे पर पहुंचा ही था कि एक वाहन से साइड लेने के चक़्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और पुल के बाद नहर में जा कर पलट गई। इस घटना में पिता-पुत्र दोनों बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी द्वारा खींचकर ट्रैक्टर ट्राली को नहर से बाहर निकाला गया।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट