क्षेत्र पंचायत में लग रहा फर्जी हाजिरी अधिकारी बेखौफ 

महराजगंज:-मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मोरवन में क्षेत्र पंचायत मनरेगा के तहत बिना कार्य किए ही फर्जी हाजिरी लगाई जा रही। महिलाओं को खड़ा कर फोटो खींच कर पोर्टल पर अपलोड किया गया । मोरवन क्षेत्र पंचायत से चकबंद पर मिटटी कार्य के नाम पर मनरेगा के तहत कार्य दिखाकर महिलाओं एवं पुरुषों को खड़ा कर एनएमएमएस पोर्टल पर फोटो खींचकर हाजिरी लगाया जा रहा जबकि कार्य बहुत पहले ही कर लिया गया मिठौरा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत मनरेगा के तहत धांधली धमने का नाम नहीं अधिकारी चुप्पी साधे हुए । क्षेत्र पंचायत मनरेगा में चकबंदी पर कार्य कुछ समय पहले ही पूर्ण हो गया और इस समय देखा जाए तो वर्तमान में एक अभी श्रमिक कार्य नहीं कर रहे हैं बावजूद रोजगार सेवक सहित ब्लॉक के उच्च अधिकारी फर्जी करने में सम्मिलित हैं मनरेगा के तहत फर्जी हाजी लगाकर धन उगाई लगातार की जा रही लेकिन उच्च अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे है वही सड़क को देखा जाए तो अभी कागज में कार्य चल रहा और वर्तमान में सड़क पर घास जम गई ऐसे प्रतीत होता है कि यह कार्य बहुत पहले ही कर लिया गया

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …