झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर एक ही परिवार के तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि विगत 6 अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। दोनों माता पिता मिलकर अपनी बेटी की खोजबीन किया तो पता चला कि उनकी बेटी को सूरज नाम का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। आरोपी का पता चलते ही पीड़ित मामले की शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंच गए, लेकिन आरोपी के माता पिता ने दोनों की शादी कराने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को घर से भगाने लगे। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया और मामले की जांच पड़ताल करने लगी। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सूरज एवं उसके माता – पिता के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट