अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार में डिजिटल क्लास रूम का हुआ शुभारंभ

झनझनपुर (महराजगंज)अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार में बृहस्पतिवार को डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपना देश डिजिटल की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। आज समय की आवश्यकता है कि हम दुनिया को देखते हुए विज्ञान की ओर अपना कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई डिजिटल तरीके से होगी और बच्चों को स्कूल में ही तकनीकी ज्ञान मिलेगा। प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्मार्ट क्लास की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा में सुधार आएगा। बच्चे ग्रीन बोर्ड पर इलेक्ट्रानिक मार्कर का प्रयोग कर कुछ भी लिख सकते हैं। बच्चों के लिखने के दौरान अगर कोई गलती हो जाए तो उसे मिटाने के लिए डिजिटल रबर भी दी गई है। स्मार्ट एलईडी में इंटरनेट चलाकर बच्चे विभिन्न जानकारियां हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर मधुबन मौर्य, प्रधानाचार्य कन्हैया यादव, अजय वर्मा, चंद्रकिशोर यादव, कबीर आलम, जितेंद्र पटेल, हरेंद्र चौधरी, अनुराधा सिंह, आरती, सीमा, शीतल आदि मौजूद रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …