महराजगंज:-पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा अंध्या के अंध्या मंदिर प्रांगण में, “शक्ति वाटिका” आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत बांकी रेंज, गोरखपुर प्रभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता पनियरा विधानसभा प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह जी ने फलदार एवं छायादार बीस पौधे रोपित कर शक्ति वाटिका-आस्था एवं हरियाली की स्थापना की।मंदिर प्रांगण के शक्ति वाटिका में निर्भय सिंह के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों ने एक एक पौधा लगाया और उस पौधे का जिम्मेदारी लिया।निर्भय सिंह ने बताया प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों के पास शक्ति वाटिका-आस्था एवं हरियाली की स्थापना अभियान एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलाया जाएगा। वन विभाग की टीम की सराहना करते हुए निर्भय सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम है। वृक्षों से ही खुशहाल जीवन की कल्पना की जा सकती है।मण्डल अध्यक्ष उमेश प्रजापति, अर्जुन सिंह, रेंजर बाकी जगदम्बा पाठक, फॉरेस्टर मनीष तिवारी, ग्राम प्रधान संजय कन्नौजिया, नरसिंह, दिलीप जायसवाल, सोनू सिंह, जय सिंह, अजित त्रिपाठी, सिद्धान्त, दौलत सिंह, उदय भान सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सलाउद्दीन खान, उमर आलम, बलराम उपाध्याय, अश्वनी मल्ल, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, कृष्णमुरारी सिंह सहित सैकड़ों जन रहें।
