बागापार से चिउरहा सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी

 

18 करोड़ 91 लाख की लागत से शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य

 

झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के बागापार से चिउरहा तक निर्माण होने वाली 10 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास शनिवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बागापार तिराहे पर भूमि पूजन व शिलान्यास करके सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया।लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़े चिउरहा बागापार मार्ग का निर्माण करवाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक से सड़क निर्माण को लेकर मांग किया था। आवागमन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उक्त सड़क की चौड़ीकरण व निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए। लोक निर्माण विभाग महराजगंज को 18 करोड़ 91 लाख रुपये अवमुक्त कराया। इसी क्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बागापार तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में आचार्य उदयभान पांडेय व मदन मोहन उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि गावों को पक्की सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया सरकार द्वारा त्वरित गति से की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में दुनिया के मानचित्र पर लाने का सबसे बड़ा काम किया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में चारों तरफ धरातल पर विकास हीं विकास दिखाई पड़ रहा है। सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक गुप्ता ने कहा कि आज हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति, जाति वर्ग की राजनीति को तिलांजलि देकर समाज के हर वर्ग के लिए योजनाओं को शुरू किया। ग्राम प्रधान बागापार विवेक प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पटेल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रश्मिराज राज सिंह, रामराज चौरसिया, जेई कुणाल यादव, डीएन सिंह, योगेश तिवारी, ,बीरेंद्र लोहिया, नरेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …