निचलौल(महराजगंज)गांव की सफाई भगवान भरोसे सफाईकर्मी चला रहे कार्यालय। ब्लाक मुख्यालय पर सफाईकर्मी कार्यालय में बैठ कर गांव की सफाई कर रहे है कोई कार्यालय में पेशकर बना तो कोई कार्यालय में बैठ कर पेमेंट कर रहा है ये सब खेल चलते चला आ रहा ।उच्चाधिकारियों के बगल में बैठे कर पूरा खेल खेला जा रहा लेकिन अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं गांव में सफाई प्राइवेट व्यक्ति से कुछ रुपए देकर कराया जा रहा है गांव में सफाई चरम सीमा पर कही नाली ओवर फ्लो तो कही नाली जाम सफाई न होने से नालियों के कीड़े घर में घुस रहे है जो खतरनाक बीमारियों को दावत दे रहे है गांव के सफाई के लिए एक सफाईकर्मी गांव में नियुक्त किया गया । बावजूद सफाईकर्मी गांव में सफाई नहीं कर रहे है ब्लाक मुख्यालय पर बैठ कर जी हजूरी कर रहे है। विशुनपुरा में तैनात सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष गांव में सफाई करने के बजाय ब्लाक पर कुर्सी पर बैठ तनख्वाह बजाते। गांव में सफाई न होने से नाली जाम तो कही नाली भठ चुका लेकिन सफाईकर्मी गांव में नहीं दिख रहे।
जिला प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट