निचलौल(महराजगंज)फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मिठौरा ब्लाक निवासी राजेश गौतम ने पुलिसअधीक्षक को लिखीत शिकायती पत्र देकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल व अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई का मांग किया । नन्दना गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र सत्यनरायण व रिंजू पत्नी जनार्दन सामान्य जाति के है। सरकारी दस्तावेज में सुधार करा कर फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवा लिए है उक्त लोगों के खरवार अनुसूचित जाति के सभी जाति प्रमाण पत्रों को जिलाधिकारी / अध्यक्ष जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जनपद-महराजगंज द्वारा पत्रांक-सी 292/स०क० /जा०प्र०प०स०स०/2022-23 दिनांक-02.06.2022 को निरस्त कर दिया गया। उक्त आदेश के कम में मण्डलायुक्त / अध्यक्ष मण्डलीय जाति प्रमण पत्र सत्यापन समिति गोरखपुर मण्डल गोरखपुर द्वारा पत्रांक-सी 336 / स०क० /जा०प्र०प०म०फो०/ बैठक / 2023-2024 दिनांक-15.09.2023 के द्वारा निरस्त कर दिया गया। उपरोक्त आदेश के कम में तहसीलदार सदर जनपद-महराजगंज द्वारा पत्रांक-281 (3) स०क० (ई0डी0)-2022-23, दिनांक-18 जून, 2022 के द्वारा इनके सभी जाति प्रमाण पत्रों को ईडिस्ट्रिक्ट पोर्टल से हटाने तथा उक्त सभी लोगों को जाति प्रमाण पत्रों प्रयोग करने पर अपराधिक कृत्य मानने हेतु आदेश जारी किया गया। जाति प्रमाण पत्रों को निरस्त होने के बावजूद जालसाजी करके समाज सरकार को धोखा देने मूल अनुसूचित जातियों के अधिकारों का हनन करने का कृत्य किया जा रहा है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट