मिठौरा(महराजगंज):-ब्लॉक परिसर मिठौरा में कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ हुई अभद्रता मामले को लेकर ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी,महामन्त्री अर्जुन गुप्ता व योगेश्वर मिश्रा क्षेत्र पंचायत संघ अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख मिठौरा रामनिवास यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक पर खंड सहायक अधिकारी मिठौरा सहित सभी कर्मचारी धरने पर बैठे!
सभी ब्लॉक कर्मचारी, क्षेत्र पंचायत, प्रधान संघ व रोजगार सेवक ने ब्लॉक कार्यलाय पर ताला लगाकर कार्य बहिष्कार किये और अपनी मांग पूरी करो के नारे लगाते हुए DDO/BDO को जेल हो के मांग किये और प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि अगर हम लोगो की मांग पूरी नही हुई तो हम लोग रोड जाम करेंगे और बड़े अधिकारियों का घेराव करेंगे !