चौक (महराजगंज) स्थानीय महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय में वार्षिक कार्य योजना एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज दीपक त्रिपाठी ने कहा की संस्थान में संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है और आगे भी जारी रहेगा। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के निवर्तमान प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की संस्था का पूरा प्रयास होगा कि महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जाए। सदर विधायक ने कहा कि हम हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। साधु शरण भारद्वाज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र पांडे ने कहा कि महाविद्यालय में पिछड़े क्षेत्र के बच्चो को शिक्षित करने का पुनीत कार्य कर रहा है।इस मौके पर दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरेंद्र यादव, प्राचार्य डॉ नारायण सिंह, संत नारायण सिंह, श्रीमती सपना सिंह,वृहस्पति शास्त्री, रमेश उपाध्याय, राकेश कुमार, परदेसी साहनी,अनिरुद्ध पांडे, भगवंत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
चौक संवाददाता – रईश आलम की रिपोर्ट