नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सिंदुरिया(महाराजगंज)मिठौरा ब्लॉक परिसर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख उर्मिला देवी पत्नी राम हरख गुप्ता को जिला दिव्यांग कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने गोपनीयता का शपथ दिलाया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया भी मौजूद रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि देश मे मोदी की और प्रदेश में योगी की लहर चल रही है। जिसका नतीजा यह कि ब्लॉक प्रमुख के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उर्मिला देवी को अपना प्रमुख बनाया है। देश से लेकर प्रदेश तक भाजपा सरकार विकास की गंगा बहा रही है। जिसका नतीजा यह है कि विरोधी दल घबरा गए है। वही नवनिर्वाचित ने भी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जीत दिलाने के लिए धन्यबाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्य्क्ष रविकांत उर्फ कल्लू पटेल, जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल, कृष्ण गोपाल जयसवाल नगर पालिका अध्यक्ष महाराजगंज,  खंड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख राम हरख गुप्त,अमरेंद्र त्रिपाठी, रणजीत बहादुर सिंह, रामनिवास यादव, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा रमेश पटेल,राजेश सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …