चौक(महराजगंज) चौक थाना परिसर में बकरीद को लेकर आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसओ वृजेश कुमार सिंह ने की। बुधवार को आगामी ईद उल अजहा त्योहार को देखते हुए so की ओर से थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। उन्होंने लोगों को बताया कि ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर असर पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलाया तो खैर नहीं होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार उप निरीक्षक पंकज कुमार पाल, भारत भूषण ,रामसबद, हेड कॉन्स्टेबल पंकज चौहान, ललित कुमार,कृष्ण कुमार,ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी प्रिंसिपल मौलाना तजम्मुल हुसैन मो जियाउलहक तमाम आदि लोग मौजूद रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट