सम्पूर्ण समाधान दिवस ने लगभग 21 फरियादी लेकर आये फरियाद

निचलौल(महराजगंज)निचलौल तहसील मे लगा सम्पूर्ण सामाधान दिवस लगभग 21 फरियादों ने लेकर पहुचे फरियादी, गणेश निवासी सेमरहना रनिअहवा टोला के घर पर पहले गाढ़ी जाती थी लेकिन अब मोटरसाइकिल नहीं जा पा रहा है फरीदी का कहना है वही बिपच्छी दुलारे वर्मा ने रास्ता कब्ज़ा कर दिए है सूखा देवी निवासी बेलभरिया रोपनी कराने के सम्बन्ध मे फरियाद लेकर आयी, दुर्गा अग्रहरी का कहना है की बिना काम कराये फर्जी भुगतान कराया गया, शीतल निवासी खेसरारी वरासत करने के सम्बन्ध मे और भी फ़रीदो का निस्तारण करने के लिए सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकरी, डीएफओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निचलौल उपजिलाधिकारी और भी आलाधिकारी मौजूद रहे।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …