महराजगंज: सिसवा ब्लॉक के रामपुर खुर्द के ग्राम वासियों ने मनरेगा के तहत फर्जी भुगतान के संबंध में*

चिउटहां(महराजगंज)सिसवां ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा ग्राम पंचायत रामपुर खुर्द के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को दिए ज्ञापन। ग्राम वासियों का कहना है कि विकास के नाम पर मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य कराए फर्जी मस्टरोल बनाकर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत मित्र की मिलीभगत से जॉब कार्ड धारकों के खाते में फर्जी भुगतान किया गया है। जो कि 1 अप्रैल 2021 से लेकर 10 जून 2021 तक ग्राम सभा में मनरेगा का कोई कार्य नहीं हुआ है। भेजे गए जॉब कार्ड धारकों के खाते में धनराशि की वसूली पंचायत मित्र के द्वारा किया गया है। जॉब कार्ड धारकों को पंचायत मित्र द्वारा धमकी दिया जाता है कि यदि मनरेगा की भेजी गई धनराशि मुझे नहीं दोगे तो तुम्हारा जॉब कार्ड कटवा दूंगा और मैं ब्लॉक में रहता हूं तुम्हें योजनाओं से वंचित करा दूंगा। इसके पूर्व ग्राम वासियों के द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत संख्या 40018721006840 और 40018721007415 के तहत शिकायत भी किया गया था जिसको संबंधित अधिकारी द्वारा जांच किए बिना मामले का गोल मटोल करते हुए पोर्टल पर बिना निस्तारित प्रति संलग्न किए अपलोड कर दिया गया। ग्रामवासी विनोद कुमार ने बताया कि इसके पूर्व कई बार फर्जी भुगतान जैसे आकाश पुत्र परशुराम के निजी पोखरी खुदाई जेसीबी से करा कर मार्च 2021 में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों के खाते में पैसे भेज कर पंचायत मित्र द्वारा वसूली की गई है।
ग्राम सभा विशुनपुरा ग्राम पंचायत रामपुर खुर्द के निवासी विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी महराजगंज को मनरेगा के कार्य की बनाए गए फर्जी मस्टरोल की जांच ग्राम सभा की खुली बैठक में करा कर उचित कार्यवाही करने के ज्ञापन देकर मांग की।

चिउटहां से संवाददाता-अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …