कटहरी क्षेत्र के सात हजार घरेलू गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी आस्था भारत गैस एजेंसी मधुबनी

चौक(महराजगंज):-स्थानीय क्षेत्र के मधुबनी स्थित शिवम आस्था भारत गैस एजेंसी को कटहरी क्षेत्र से जुड़े भारत गैस एजेंसी के लगभग सात हजार उपभोक्ताओं को घरेलू गैस उपलब्ध कराने की नई जिम्मेदारी भारत गैस के वरिष्ठ विक्रय प्रबन्धक गिरीश कुमार मिड्डा नें दी है।शिवम आस्था भारत गैस एजेंसी मधुबनी के प्रबंधक निशाकर त्रिपाठी नें जानकारी देते हुए बताया कि पासवान भारत गैस एजेंसी कटहरी के समस्त गैस उपभोक्ताओं को घरेलू गैस उपलब्ध कराने की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। त्रिपाठी नें बताया कटहरी क्षेत्र के उपभोक्ता व्हाट्सएप नम्बर 1800224344 पर हाय या हेलो मैसेज करने के बाद एक लिखकर भेज देंगे तो उनकी गैस बुक कर दी जाएगी साथ ही उस क्षेत्र में एजेंसी द्वारा घर घर घरेलू सिलेंडर भी उपलब्ध कराई  जाएगी।साथ ही कहा उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या की स्थिति में शिवम आस्था भारत गैस एजेंसी मधुबनी कार्यालय पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चौक संवाददाता-रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …