फरेंदा(महराजगंज)बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के चौरी में शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी का गला दबा कर मारने का प्रयास किया था । सोमवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में रुक्मणि पत्नी सुभाष की मौत हो गई । शुक्रवार को पति पत्नी में कुछ कहासुनी हुई । उसके बाद परसा थाना सिद्धार्थनगर निवासी पति सुभाष अपने ससुराल चौरी में पत्नी रुक्मणि को कमरे में बंद कर मारना पीटना शुरू कर दिया । चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़ कर कमरे में पहुंचे तो देखा पति सुभाष पत्नी का गला दबाया हुआ था । ग्रामीणों से सुभाष को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया । रुक्मणि का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा था । सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई । थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पति सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट