जिला पंचायत अध्यक्ष पद का ग्रहणजिला अधिकारी के नेतृत्व में पंचायत सभागार हुआ संपन्न

इटावा(ब्यूरो) पंचायत का शपथ ग्रहण आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने सम्पन्न कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव समेत जिला पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ समारोह में आये पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता ने सपा को सबसे ज्यादा जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य दिए लेकिन बीजेपी ने पूरे प्रदेश में सत्ता का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्ज़ा कर लिया है।बढ़पुरा ब्लॉक में एसपी सिटी के साथ हुई घटना पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था की बात करते है लेकिन उनके राज में एसपी स्तर के अधिकारी भी सुरक्षित नही है।उन्होंने कहा कि एसपी ने स्वमं कहा है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और विधायक ने अराजकता की है पर उनपर कोई कार्यवाही नही की गई।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …