प्राइवेट फीस के चक्कर मे मरीज नहीं करवा पा रहे है दवा*

निचलौल(महराजगंज)निचलौल  सामुदायिक  स्वास्थ  केंद्र  निचलौल मे मरीजों का  तागत  जहा डाक्टर नहीं बैठ रहे अपने चेम्बर में वहीं डॉक्टरों को अपने आवास पर तमाम भीड लगा कर देख रहे हैं मरीजों को तो वही हॉस्पिटल में काफिलों  की भीड़ उमड़ी दिख रही है  वही सामुदायिक केंद्र निचलौल मे सभी डाक्टर हॉस्पिटल के अंदर  ही अपने आवास  पर  बिना मास्क के भीड़ लगाके  मरीजों को दवा  करते दिखे  डा  डी एन सिंह , तो वही डाक्टर  साहव का ट्रांसफर  जहादा   स्वास्थ्य केंद्र पर हो गया है लेकिन अभी भी डाक्टर  साहब  निचलौल  हॉस्पिटल  पर मैजूद  रह  कर  प्राइवेट मे दवा  कर रहे वही  मरीजों का भिड़े उमड़ी दिखी,  किसी  के पास मास्क और ना ही  सोशल  डिस्टेंसिग  का पालन करवाते  दिखे डा  साहब  जब  डाक्टर  ही बे  फ्रिक  होकर दवा कर रहे है भीड़  लगाकर तो मरीज भी बिना मास्क के पहुचे  दवा  कराने  वही रोजाना  काफ़ी  की भीड़ लगी दिख रही लेकिन मरीज दवा कराके  संतुस्ट नहीं हो रहे  क्यों की डाक्टरो  के आवास पर प्राइवेट  फीस मे ही मरीज ठीक हो रहे  अब गरीब जनता कहा से लाएगी इतना रुपया जो,   जब की इस बारिस मे सभी के खेतो  की हालत देख कर खाने के लिए पैसे नहीं तो सरकारी हॉस्पिटल  मे अच्छा दवा नहीं हो रहा।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …