शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर थाना सिंदुरिया द्वारा की गयी दो पर कार्यवाही

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा पुलिस चौकी के स्थानीय चौराहे पर तथा कथित लोगों द्वारा शनिवार की रात को उत्पात मचाया जा रहा था जिसको लेकर सिंदुरिया थाने की पुलिस ने उसमे से दो लोगों को शांति भंग में चालान कर दिया।इस सन्दर्भ में एसओ सिंदुरिया अजित कुमार ने बताया कि जावेद व ऐजाज को मिठौरा चौराहे से शांति भंग में चालान किया गया है।पुलिस का काम है शांति व्यवस्था बनाये रखना है।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …