फरेंदा(महराजगंज)- विकास खण्ड फरेंदा के ग्रामसभा सेमरहनी टोला सूरपार टांगिया खूरमपुर नर्सरी और आस-पास के दर्जनों गांव प्रतिदिन सड़क समस्या से परेशान हैं और मजबूर होकर सहायता के लिए गुहार लगा रहे हैं ग्रामीणों ने फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव से भी अपनी परेशानी बताया है लेकिन अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सका है ऐसे में सवाल उठता है कि ग्रामीण अगर गाँव से निकले तो किधर से निकले, एक तरफ रानीपुर की तरफ जाने वाली सड़क पुरन्दरपुर रेलवे अंडरपास में पानी भरा रहता है और दूसरी तरफ बरगदवां रेलवे ढाले पर भी किचड़ ही किचड़ एवं जल भराव है जो भयानक दुर्घटना का संकेत है अब ग्रामीण अगर निकले तो किधर से निकलें, आखिर कब पुरी होगी ग्रामीणों की माँग?
फरेंदा तहसील प्रभारी-सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट