सपा नेता अमित चौबे ने बीच सड़क पर धान की रोपाई करते हुए भाजपा सरकार को दी चुनौती

फरेंदा (महराजगंज)फरेंदा तहसील के अंतर्गत विकासखंड बृजमनगंज के मिश्रौलिया गाँव में मामी चौराहे से लेहड़ा जाने वाली मार्ग पर आज सपा नेता अमित चौबे ने अपने सहयोगियों के साथ बीच सड़क मे ही धान की रोपाई शुरू कर दिया! सपा नेता अमित चौबे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कागज में गड्ढा मुक्त हो चुकी है l लेकिन ये सिर्फ कागजो तक ही सीमित है मौजूदा हालत कुछ और ही है जिसकी वजह से यहाँ के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती हैं साथ ही राहगीर भी परेशान हैं! मौके पर उस समय स्थानीय लोगों के साथ कृष्ण मोहन, राम किशुन्, सुग्रीव, राम नरेश आदि लोग मौजूद रहे!

फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …