करे योग रहे निरोग
ठूठीबारी (महराजगंज):- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने दिन सोमवार को घर मे रहकर योग दिवस मनाया । छात्र छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर योग कर के एक दूसरे को योगा करने के लिए जागरूक किया। छात्र दिपचंद गुप्ता ने बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। जिसमे ॐ व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कर विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बता कर जागरूक किया । जिसमे योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया । इस दौरान रिद्धि मिश्रा , व ज्योति प्रजापति मौजूद रहे ।
ठूठीबारी से सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट