*रात्रि गस्त पर निकले सिंदूरिया थाना प्रभारी*

मिठौरा, महराजगंज। सिंदूरिया थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र मिठौरा चौकी स्टाफ के साथ मिठौरा चौराहे पर रात्रि गस्त किये। बता दे कि आज सिंदूरिया थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र अपने पूरे टीम एवं मिठौरा चौकी के समस्त स्टाफ के साथ मिठौरा बाजार के चौराहे के गस्त करते हुए सभी ग्रामवासियों को सुरक्षित होने का एहसास दिलाया गया।

*पवन कुमार की रिपोर्ट सह सम्पादक*

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …