*महिलाओ के सेवा मे पुलिस सदैव तत्तपर है-रानी गुप्ता*

*महिलाये किसी से डरे नही-रानी गुप्ता*

*इस तरह के कार्यक्रम नगर के लिये बहुत अच्छे है-ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर*

*माता पिता के चरणो मे ही सब तीर्थ है- कढोरे लाल बाबूजी*

*कोंच (जालौन)* रविवार को धनुताल मार्ग स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में टैलेंट क्लासेस चंद्रकुआं के आयोजकत्व का नारी शक्ति पर प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी कढोरे लाल यादव (बाबू जी) ने की मुख्य शब्द स्वरूप आशीर्वाद बच्चो को प्रदान करने का कार्य किया इसी कड़ी मे कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप मे बृज बल्लभ सिंह सेंगर ने अपने शब्दो से सभी बच्चो का मार्गदर्शन करने का कार्य किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे उरई से चलकर सभी मध्य नारी शक्ति मिशन की जिला प्रभारी सब इंस्पेक्टर रानी गुप्ता ने कहा कि नारी शक्ति किसी से डरे नही अगर किसी महिला छात्रा या लड़की को किसी भी प्रकार की कोई सहायता चाहिये तो वह 1090 1098 112 108 आदि नम्बर डायल कर ले सकता है उन्होंने कहा कि महिलाओ को डरने की कोई जरूरत नही है आज सरकार ने महिलाओ के लिये प्रत्येक थानो मे महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की है उन्होंने कहा कि महिलाये अपने को अबला नही सबला समझे महिलाओ के हितार्थ सरकार बेहद गम्भीर है बच्चो को भी उन्होंने खूब जानकारियो से अवगत कराया है कार्यक्रम का संचालन अमन सक्सेना के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे कमेटी के सभी सदस्य राज गुर्जर राना जु मनीष सोनी अंकित दुबे राजीव अग्रवाल राघव यादव सौरभ पुरवार विकास पटेल विष्णु राठौर इकरार आशीष गौतम हरिओम अग्रवाल ,राहुल कश्यप आदि ने मुख्य मंचस्थ अतिथियो का बेज अलकरन कर स्वागत किया इस प्रेजेंटेशन मे 18 बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रानी गुप्ता महिला कॉन्टेविल प्रियंका और निशा कांस्टेबिल अभिषेक कुमार आदि को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे संस्था के डायरेक्टर जीतू पाटकार व कार्डिनेटर निखिल गुप्ता ने कहा कि मेरा प्रयास है कि बच्चो मे कुछ नये टेलेंट पैदा करे ताकि वह होने वाले कोई भी कम्पीटशन मे आगे रहे कार्यक्रम का आभार अंकित दुबे ने जताया इस कार्यक्रम में नारायण यादव लला यादव पीढ़ी रिछारिया लालसिंह यादव ओमप्रकाश उदैनिया सन्तोष सोनी जितेंद कुशवाहा जीशान राइन पवन राठौर सद्दाम हुसैन राजकुमार दोहरे और राहुल राठौर सहित कई महिलाये बच्चे मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …