
*नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व इससे सम्बंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतू मां0 जिलाधिकारी डॉ0 उज्वल कुमार के निर्देश पर कोविड 19 निगरानी समिति नाम से सोसल मीडिया व्हाट्सअप पर एक ग्रुप का गठन किया है जिसके अध्यक्ष वार्ड सभासद और सदस्य के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व उक्त वार्ड के जागरूक नागरिक है*।
*आप सभी से अपेक्षा है कि अपने नगर को इस वैश्विक वायरस से बचाने के लिए बाहर से आये लोगो के बारे में इस ग्रुप के माध्यम से या इस मो0 न0 9125639141 पर सूचनाये देकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करे*।
Star Public News Online Latest News