*महिला प्रशिक्षण संस्था ने कोरोना कर्मवीरों पर फूल वर्षा कर सभी मे माक्स व सेनेटाइज वितरण किये*

*संवाददाता- श्याम निगम*

*ठूठीबारी/महाराजगंज*:- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा  में महिला सेवा संस्थान महाराजगंज के द्वारा ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन के बीच फूल वर्षा कर मास्क व सेनेटाइज विरतण किया । बता दे कि इस बढ़ती महामारी को देख ड्यूटी पर लगे समस्त डॉक्टर टीम, पुलिस प्रशासन व मीडिया कर्मी सबसे बड़ी भूमिका है जो कोरोना महामारी के बीच गस्त कर लोगो का ईलाज कर जागरूक कर रहे हैं । जो संस्थान ने इनकी कठोर कदम को देखकर इन कर्मवीर योद्धाओं में मास्क व सेनेटाइज वितरण कर फूल वर्षा किया। वही ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि हम सभी कर्मवीर योद्धाओं पर फुलवर्षा कर मान बढ़ाया है और इस संकट भरी समय मे हम आपके लिए हर समय मजूद है आप लोग हमारा साथ दे आप सभी घरों में रहें बेवजह घर से बाहर ना निकले और बेहद जरूरी पर घर से बाहर निकले रहें है तो माक्स जरूर लगाएं। इस अवसर पर महिला सेवा संस्थान के डायरेक्टर कन्हैयालाल शर्मा,समाजसेवी संदीप मद्धेशिया ,नरेश पासवान धर्मेंद्र राव , मकसूद आलम व पत्रकार गोबिंद साहनी , दिनेश रौनियार , आकाश कश्यप ,अशुतोष रौनियार ,बजरंगी निगम व पुलिस जवान मौजूद रहे ।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …