*संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव*

चौक/महाराजगंज:-  जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी खास निवासी सुदर्शन सहानी पुत्र जगरनाथ का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला इस पर ग्रामीणों ने चौक थाने में सूचना देकर तहरीर दिया सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय तथा उनकी टीम ने  मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है इस विषय में बात करने पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है व्यक्ति ने आत्महत्या की है कि उसकी हत्या किया गया है वहीं मृतक के पत्नी का कहना है की उनके पति का हत्या किया गया है उन्होंने नामजद तहरीर भी दो व्यक्तियों के नाम से दिया है पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर की जांच के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगा व उचित कार्ययवाही की जाएगी।

संवादाता सुशांत कुमार

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …