*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*मुरादाबाद में मंगलवार देर रात एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए एक टीम बुधवार को हाजी नेक मस्जिद के पास पहुंची जहां टीम पर पथराव किया गया।*
*मंगलवार देर रात मुरादाबाद में हुई थी एक जमाती की मौत*—————————–
*संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी मेडिकल टीम*—————————————-
*ऐंबुलेंस को चारों तरफ से लोगों ने घेरा और करने लगे पथराव*——————————
*जान बचाकर भागा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर को किया पीटकर अधमरा*—————————————-
*टीम के साथ गए पुलिसवाले भी छोड़कर भागे, मेडिकल स्टाफ ने काम करने से किया इनकार*—————————————–
*मुरादाबाद*
*देश में मेडिकल टीम पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। बताया जा रहा है कि सूचना पर मरीज को लेकर गई मेडिकल टीम पर जमकर पथराव हुआ। इलाके के लोगों ने ऐंबुलेंस क्षतिग्रस्त कर दी और डॉक्टर को पीटने लगे। भीड़ का कहर देखकर पुलिसवाले वहां से भाग गए।*
*बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में मंगलवार देर रात एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी। मेडिकल टीम इस मौत के बाद हाजी नेक की मस्जिद के पास से मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी। ऐंबुलेस जैसे ही कुछ लोगों को लेकर निकली दर्जनों लोगों ने ऐंबुलेंस को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।*
*ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। चारों तरफ से पथराव होने पर वहां मौजूद पुलिस के सिपाही भाग निकले। मेडिकल स्टाफ भी जान बचाकर वहां से भागे जबकि लोगों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई की। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि लोगों ने वहां उन लोगों को पीटने की पहले से ही तैयारी कर रखी थी। क्योंकि जिस तरह एक आवाज के साथ पथराव शुरू हो गया।*
*इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई। मौके पर पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी पहुंचे हैं। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद ऐंबुलेंस स्टाफ ने काम करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अपनी जान इस तरह से जोखिम में डालकर वे काम नहीं करेंगे।**************************************
Star Public News Online Latest News