*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*लखनऊ में मनाया प्रकाशेत्सव गुरु अरजन देव महाराज का प्रकाशोत्सव पर गरीबों को बंटा लंगर।*
*लखनऊ, सिखों के पांचचें गुरु अरजन देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को जहां गुरुद्वारों में हेडग्रंथी ने प्रकाश किया तो घरों में सिख समाज के लोगों ने अरदास कर गुरु से समाज को काेरोना से मुक्त करने की कामना की। गुरुद्वारा यहियागंज में हेड ग्रंथी परमजीत सिंह ने प्रकाश किया तो गुरुद्वारा नाका हिंडोला में प्रकाश के उपरांत गुरुद्वारे के सामने लंगर लगाया गया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने सभी काे प्रकाशोत्सच पर घराें में सिमरन करने का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जन देव का प्रकाश 1863 में गोइंदवाल साहिब में हुआ था। इनके पिता रामदास गुरु चाैथे गुरु थे। गुरुद्वारा आशियाना, इंदिरानगर, गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड, आलमबाग, चंदरनगर व लाजपतनगर समेत सभी गुरुद्वारों में हेड ग्रंथी ने प्रकाश किया*
*घरों में लगी संस्कार की पाठशाला*
*प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में भले ही समाज के लोग नहीं जा सके, लेकिन घरों में परिवार के साथ सुखमनी साहिब का पाठ और सिमरन करके आने वाली पीढ़ियों को गुरु के प्रति समर्पण और संस्कार का पाठ पढ़ाया।*
*ऑनलाइन सुना शबद*
*कृष्णानगर के जसविंदर सिंह जस्सी ने प्रकाश पर्व पर परिवार के सुबह अगम, सिम्मी और तनशीन के साथ लैपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन शबद के साथ सिमरन किया।*————————————
*परिवार के साथ किया पाठ*******************
*अाशियाना के जेएस चड्ढा ने परिवार के हरबंस कौर, मोंटी चड्ढा, प्रीति, प्रभमेहर, हरप्रीत व गुरनूर के साथ घर में सिमरन के साथ सहज पाठ किया।*
*सेवादारों की सेवा*
मोतीनगर के मनमाेहन सिंह हैप्पी ने बेटी अमनप्रीत, बेटे सिमरजोत और पत्नी सुरिंदर कौर के साथ टीवी पर शबद सुना और फिर लंगर सेवा की।
*सुखमनी साहिब का पाठ*
*चरनप्रीत बग्गा ने पत्नी सुखमन बग्गा के साथ घर में भी सुखमनी पाठ के साथ सिमरन किया और समाज को कोरोना से मुक्ति की कामना की*।
*काेरोनो से मुक्ति की कामना*
*इंदिरानगर के सरदार जसवंत सिंह ने पत्नी कुसुम कौर के साथ सुखमनी साहब का पाठ कर सभी को गुरुपर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु से कोरोना से मुक्ति की कामना भी की*।************************************************************